संदेश

FamousBattles लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Important Battles of the World - Competition GK

चित्र
Famous Battles of The World विश्व के प्रसिद्ध युद्ध By Aashish Sir मैराथन का युद्ध  - 490 ई.पू. मैराथन का युद्ध 490 ईसा पूर्व में यूनान (वर्तमान Greece, राजधानी - एथेंस) व फारस (वर्तमान ईरान) के बीच मैराथन के मैदान में हुआ। इस युद्ध में यूनान की विजय हुई। फारस का राजा डेरियस था। वह अत्यंत पराक्रमी था। फारस को पर्शिया((Persia) भी कहा जाता है।  जब फारस के राजा डेरियस में ग्रीक लोगों को अधीनता का संदेश भेजा तो एथेंस व स्पार्टा के लोगों ने विरोध किया तब डेरियस ने यूनान पर चढ़ाई कर मैराथन के युद्ध का प्रारंभ किया। यूनान ने स्पार्टा के सहयोग से मिलिटियाड्स के कुशल नेतृत्व में फारसी सेना को बुरी तरह से हराया। मैराथन युद्ध का मैदान वर्तमान में ग्रीस देश में राजधानी एथेंस के  नजदीक है। थर्मोपोली का युद्ध - 480 ईसा पूर्व    यह युद्ध यूनान (Greece) और फारस(Persia ) की सेना के बीच थर्मोंपोली नामक स्थान पर हुआ था जो पहाडियों के मध्य में अवस्थित था । थर्मोपोली वर्तमान में ग्रीस में है। युद्ध से पूर्व थर्मोंपोली पहुचने के बाद जेरेक्सीज ने लियोनिदास को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा । इस पर लियोनिदास न